लातेहार: पुलिस की सक्रियता से फिर से एक बार बड़ी घटना टली है. मनिका थानाक्षेत्र के बरबइया कला गांव के पास से बड़ी मात्रा में एक्टिव विस्फोटक बरामद किए गए हैं. एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मनिका थाना क्षेत्र के बरबैया कला गांव के जंगल में छापेमारी चलायी गयी. एसपी अंजनी अंजन की सक्रियता ने एक बड़ी घटना को टालने का काम किया है. इस जंगल में नक्सलियों ने 25 सीरीज टिफिन और केन बम बरामद किया है. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने सभी एक्टिव बम को डिफ्यूज किया.
इस संबंध में मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार बताते हैं कि पलामू पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बरवैला कला गांव के पास झारखंड जन मुक्त परिषद् (JJMP) के उग्रवादी संगठन के मनोहर जी, गणेश उर्फ विकास, आजाद उर्फ कल्लू उर्फ मुकेश अपने 8-10 सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और लेवी वसूलने के लिए घूम रहे हैं.
इसी को लेकर छापेमारी पर निकले पुलिस बल को अभियान के दौरान जंगल से पीले प्लास्टिक की बोरी में 25 सीरीज टिफिन और केन बम मिला. इस सर्च ऑपरेशन की मॉनेटरिंग सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार कनौजिया कर रहे थे. छापामारी अभियान में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, स.अ.नि. जुगेश्वर उरांव, बीडीडीएस व सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के एक कंपनी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
नक्सलियों के गढ़ में जवानों की जोरदार दबिश, भूखे प्यासे नक्सली भागने को मजबूर