पटना: किन्नर के मौत के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है. जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि यह घटना 21 दिसंबर की है. जहां अपराधियों ने ऑटो सवार एक किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. इस कांड के अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके आधार पर अनुसंधान को आगे बढ़ाया गया. अनुसंधान के दौरान कांड में शामिल दो अपराधियों का पुलिस ने सत्यापन किया है. जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि कांड को अंजाम देने वाले एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिसका आपराधिक इतिहास भी है. उसने बताया कि वे 18 दिसंबर को जेल से छूटा है. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को दोनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर राजेन्द्र नगर टर्मिनल जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे. उसी क्रम में ऑटो से किन्नर और अन्य लोग ऑटो से जा रहे थे. उस ऑटो को रोक कर वे छिनतई की घटना को अंजाम देने में लगे थे. किन्नर ने जब विरोध किया, तो इन अपराधियों ने उस किन्नर पर गोली चला दी. जिससे किन्नर की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार थे. जिनकी तलाश पुलिस को थी. उनमें से एक अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले हथियार सहित कई सामानों को जब्त किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से एक पिस्टल, लूटा गया सोने का चेन और घटनाक्रम में पहने गए कपड़े शामिल हैं. एक अन्य अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस को तलाश है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछ-ताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस घटना की छानबीन में लगी है और जल्द एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
रिपोर्ट- रोबिन