गया : जिला पुलिस ने शेरघाटी और बॉकेबाजार थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी राजा कुरैशी को गिरफ्तार किया है। राजा कुरैशी पर कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं और उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस बात की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी। एसएसपी ने बताया कि बीते छह सितंबर को शेरघाटी थाने को सूचना मिली थी कि रमना रोड स्थित एक दुकान में कुछ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर इस कांड की तहकीकात शुरू की। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या 452/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें शेरघाटी थाने के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। इस टीम ने राजा कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शेरघाटी बाजार में छापेमारी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में राजा कुरैशी के पास से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए।
यह भी देखें :
अपराधी का इतिहास
राजा कुरैशी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में लूट, हत्या और गोकशी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। अबतक की पड़ताल में उसके खिलाफ 10 केस दर्ज की जानकारी मिली है। पुलिस पकड़े गए अपराधी के बाबत अन्य जानकारी जुटा रही है। पकड़ा गया अपराधी हंटरगंज का रहने वाला है।
लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को 45 मिनट अंदर गिरफ्तार
बिहार के गया में लूट की अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार, ईश्वरी दास और अभिषेक कुमार है जिसके पास से दो पीस देसी कट्टा, तीन पीस जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, एक काले रंग का बैग और 5500 नगद बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर की।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि चंदौती थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेस शीला अगरैली रोड के कोरमा हनुमान मंदिर के समीप सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया गया और अपराधियों के भागने के रास्ते का पता लगाकर पीछा किया गया और चिरैया ताड़ पहाड़ी के नजदीक से तीनों अपराधियों को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और नगद रुपए के 45 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में चंदौती थाना में कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी मो. दानिश गिरफ्तार
आशीष कुमार की रिपोर्ट