महंगे शौक की लत में युवा बन रहें अपराधी, खिलौने से दिया जा रहा अपराध को अंजाम

Begusarai– आज की युवा पीढ़ी हर वह सपना पूरा करना चाहता है जो रुपहले पर्दे और घर बैठे टेलीविजन चैनलों पर परोसा जा रहा है. रुपहले पर्दे के चकाचौन्ध में फंसा युवक यह समझ ही नहीं पा रहा कि टेलीविजन चैनलों और रुपहले पर्दे पर जो जीवन शैली परोसी जा रही है,  वह बेहद सिनेमाई है, उसका दूर-दूर तक जीवन की सच्चाई के कोई वास्ता नहीं है.

रुपहले पर्दे पर जो सपने बेचे जा रहे हैं, उसे एक मध्यम वर्गीय और निम्न आय समूह का परिवार जी नहीं सकता. लेकिन युवा पीढ़ी इस सपने को पूरा करने के लिए अपराध की उस दुनिया में फंसता जा रहा है, जहां एक बार प्रवेश तो किया जा सकता है, लेकिन निकलने की राह बेहद बंद है. हद तो यह हो गई है कि अब युवा पीढ़ी द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खिलौनों का प्रयोग भी किया जाने लगा है, जी हां, खिलौने का हथियार.

ताजा मामला बेगूसराय के लाखों थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर 2 छात्रों ने मोटरसाइकिल का शौक पूरा करने के लिए फिलिपकार्ट से लाइटर रूपी हथियार की खरीद की और फिर उसे दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को लाखो थाना क्षेत्र के इनयार एवं पंसला ढाला के बीच अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक बाइक सवार से बाइक एवं मोबाइल की लूट की गई थी. पुलिस ने इस मामले में मोबाइल सर्विलांस तथा अन्य माध्यमों से अपराधियों की धरपकड़ शुरू की. इसी कड़ी में तेघड़ा थाना क्षेत्र के  रघुनंदनपुर से प्रियांशु कुमार और राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. प्रियांशु कुमार आईटीआई का छात्र है, जबकि राजू कुमार ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहा है. इनके द्वारा अपने शौक पूरे करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया.एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. लेकिन बाद में अभिभावकों से मुलाकात कर सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा.

रिपोर्ट-सुमित

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =