पटना: बिहार में एक तरफ CM नीतीश और पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए दिन रात एक किये हुए है तो दूसरी तरफ अपराधी किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम तो दे ही रहे हैं, पुलिस को भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। अपराधी अक्सर पुलिस पर हमला कर दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया सोमवार को भोजपुर से जहां अपराधियों ने एक आभूषण दुकान को लूट कर भागने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की। हालांकि पुलिस और अपराधी के बीच गोलीबारी में दो अपराधियों को गोली लग गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।
Highlights
यह भी पढ़ें – Bihar में फिर निकली बंपर वैकेंसी, इस विभाग ने 19 हजार से अधिक पदों…
अपराधी घुस सकते हैं CM हाउस
अब इस मामले ने राजनीतिक रूप धारण कर लिया है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट की राजद की पूर्व प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने भी राज्य सरकार और CM नीतीश कुमार हमला किया है। रोहिणी ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मंसूबा सातवें आसमान पर है और मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य सरकार के सभी नेता चाहे जितना भी सुशासन का ढोल पीट लें लेकिन अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है।
CM नीतीश कुमार की कुर्सी से चिपके रहने की मज़बूरी है और बिहार की आम जनता को अपराधी के सामने नतमस्तक होने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कहीं ऐसा न हो कि अपराधी सीएम हाउस में घुस जाएं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘Holi के दिन मुस्लिम…’, BJP MLA बचौल के बयान से भड़का विपक्ष तो जदयू ने…