Sunday, August 3, 2025

Related Posts

जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस की तत्परता से टली वारदात, अपराधियों ने की फायरिंग

रांची: राजधानी रांची के नगड़ी और विधानसभा थाना क्षेत्र की सीमा पर शुक्रवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात टल गई। जमीन कारोबारी साधु मुंडा की हत्या की साजिश रच रहे तीन अपराधी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से उनकी जान बच गई।

घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है, जब तीन अपराधी बाइक से साधु मुंडा के घर की रेकी कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कारोबारी की हत्या की साजिश रची जा रही है। इसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी और पूर्व थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम को मौके पर भेजा गया।

जैसे ही टीम सादे लिबास में घटनास्थल पर पहुंची, उसी समय दो अपराधी साधु मुंडा के घर में घुसने ही वाले थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे और तीन राउंड फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर टीम पांच मिनट भी देर से पहुंचती, तो कारोबारी की हत्या हो सकती थी।

जमीन कारोबारी की हत्या की साजिश नाकाम : कानूनी कार्रवाई –

इस मामले में धुर्वा थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं —

  1. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने अपराधियों हरीश और एजाजउल्लाह के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का केस दर्ज कराया है।

  2. साधु मुंडा ने भी दोनों आरोपियों पर 1.86 एकड़ जमीन हड़पने और हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe