Thursday, July 3, 2025

Related Posts

फिरौती नहीं दी तो अपराधियों ने स्क्रैप व्यापारी पर कर दी फायरिंग

गया : गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की मारूफगंज मुहल्ले में 13 मई की रात्र नौ बजे दो लाख रुपए फिरौती नहीं देने पर अपराधियों ने स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद याकूब पर फायरिंग की। फायरिंग के मामले में कोतवाली थाना...

गया : गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की मारूफगंज मुहल्ले में 13 मई की रात्र नौ बजे दो लाख रुपए फिरौती नहीं देने पर अपराधियों ने स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद याकूब पर फायरिंग की। फायरिंग के मामले में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पीड़ित व्यावारी के भाई मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि रात नौ बजे मुजीब द्वारा गाली-गलौज और दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई। इंनकार करने पर उन पर जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद वह घर में घुसकर खुद की जान बचाई। उन्होंने कहा कि जब वह बालकनी में गए तो मोजीब द्वारा देशी कट्टा से फायरिंग की। उन्होंने बताया कि फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को रखकर किया विरोध, कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद...

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=vTZC0Z7phHk

आशीष कुमार की रिपोर्ट