गया: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अब सड़कों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना तो आम बात हो गई है। अब अपराधी सरकारी कार्यालयों में भी आपराधिक गठन को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला गया का है जहां अपराधियों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सदर एसडीओ कार्यालय में घुस कर दिनदहाड़े एक सुरक्षा गार्ड को छुरा मार दिया।
हमले में सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। एसडीओ कार्यालय में दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान सूर्यकुंड विष्णुपद थाना क्षेत्र निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गई। सदर एसडीओ कार्यालय में एक सुरक्षा कर्मी की हत्या के बाद लोगों में दहशत फ़ैल गई है।
मामले में मृतक के भाई ने बताया कि मृतक कल चुनाव ड्यूटी से लौटा था और आज उसकी ड्यूटी एसडीओ कार्यालय में लगाई गई जहां अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए दिनदहाड़े घुस कर चाकू मार कर हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस से मांग की कि जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये। मामले में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NAWADA में चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मी का चोरी हुआ हथियार बरामद
SDO
SDO
SDO