मुंगेर : मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीचक गांव में बुधवार की सुबह सात बजे घर में दीपावली पर्व को लेकर साफ-सफाई करने के दौरान एक आशा कार्यकर्ता को कोबरा सांप ने डस लिया। जहां परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदस्य अस्पताल मुंगेर लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान काजी चक गांव निवासी किशोरी यादव के पत्नी आशा कार्यकर्ता प्रतिमा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के द्वारा बताया गया कि आज सुबह दीपावली पर्व को लेकर साफ-सफाई करने के दौरान कोबरा सांप ने डस लिया। जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़े : ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क जाम
यह भी देखें :