खगड़िया: खगड़िया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। किसान की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। घटना खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा की है जहां अपराधियों ने एक 60 वर्षीय किसान बाबूलाल यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीने में जुट गई है। मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 11 बजे 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बाइक से पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। Khagaria Khagaria
यह भी पढ़ें – चोर पकड़ने वाली Police के दारोगा ही बन गए शिकार, पहले चोरी हुई मोबाइल और फिर UPI से…
उसने बताया कि गोलीबारी के दौरान वह बगल के एक गड्ढे में छिप कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन उसके पिता भाग नहीं सके और अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अगुवानी परबत्ता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। परिजनों ने पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीने में जुट गई है। Khagaria Khagaria Khagaria
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BN College पहुंचे राज्यपाल, छात्रों से हाथ जोड़ अपील करते हुए कहा ‘ऐसा…’
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट