बेतिया : बेतिया के नरकटियागंज में मॉर्निंग वॉक पर निकले कार्यपालक सहायक की गोलीमार कर हत्या का मामला सामने आया है। कार्यपालक सहायक संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ टहलने निकला था। जहां नरकटियागंज में विद्युत कर्मी को अपराधियों ने पहले चाकू से गोदा फिर गोली मारी गई जिसमें विद्युत कर्मी की मौत हो गई है।
Highlights
अपराधियों ने संजीव की पत्नी के सामने ही पूरे घटना को दिया अंजाम
घटना नरकटियागंज के गोपाला ब्रह्मस्थान की है। जहां दो बाइक पर चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। टीपी वर्मा कालेज के गेट के सामने अपराधियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार को मौत के घाट उतार दिया है। संजीव की पत्नी के सामने ही पूरे घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी देखें :
मृतक संजीव कुमार पर पहले भी हो चुका है हमला
आपको बता दें कि मृतक संजीव कुमार पर पहले भी हमला हो चुका है। आपसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं नरकटियागंज एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी आए और संजीव कुमार को जिसमें संजीव कुमार की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम चप्पल की माला लेकर जनता के बीच पहुंचे, कहा- काम नहीं किया है तो
दीपक कुमार की रिपोर्ट