आरा : बिहार में अपराधियों का हमला लगातार जारी है। ताजा खबर बिहार के भोजपुर जिला से है।अपराधियों ने एक व्यक्ति को दो गोली मारी जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। आरा के एक निजी अस्पताल में घायल व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज जारी है।
बता दें कि घायल व्यक्ति अपनी पत्नी का डिलेवरी करवाने पहुंचा था। जहां मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने एक व्यक्ति को अस्पताल के अंदर घुसकर दो गोली मारी। गोलीबारी की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। मामला भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा के एक निजी अस्पताल के समीप का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को ढूढ़ने में जुट गई और मामले की जांच कर रही है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


