सुपौल: सुपौल में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुपौल के डिग्री चौक के समीप की है जहां शनिवार देर शाम अपराधियों ने वार्ड संख्या 3 निवासी मनीष कुमार को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल के परिजनों ने बताया कि मनीष सुपौल स्थित सुधा डेयरी में दूध पैकिंग का कार्य करता था। शनिवार की शाम किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बुलाया था जब वह डिग्री कॉलेज चौक पहुंचा तो कुछ लोगों ने पहले उस पर लाठी-डंडों से हमला किया और बाद में उसे गोली मार दी। गोली मनीष के दाहिने कमर के ऊपर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया।
इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ बी के यादव ने बताया कि गोली को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है, लेकिन घायल की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अगले 5 वर्षों में बिहार में दिखेगा उद्योग और रोजगार, संजय झा ने कहा ‘सिर्फ काम के…’
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट