मोतिहारी : मोतिहारी के तुरकौलिया थाना के निमोइया मोड़ के समीप घर में घुसकर अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। महिला अकेले घर में रहती थी। वहीं महिला की पहचान चंदा देवी देवी पति उमाशंकर प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधियों को यह भनक थी कि महिला अकेले घर में है। अपराधी मोटरसाइकिल से आकर दनादन गोली चलाकर भागते बने। वहीं महिला चंदा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
मोतिहारी में अहले सुबह महिला की हत्या हो जाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती हो गई है
आपको बता दें कि मोतिहारी में अहले सुबह महिला की हत्या हो जाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती हो गई है। लगातार विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा भले ही दावे किया जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े मर्डर महिला की हुई है। पुलिस के भी हो खड़े हो गए हैं। सीडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हर बिंदु पर पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी। कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल है, पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : साइबर थाने की पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights