GAYA: हार्डवेयर कारोबारी की हत्या – बिहार के गया में बाइक सवार अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
Highlights
घटना गया शहर के डेल्हा थाना अंतर्गत छोटकी नवादा कॉटन मिल के पास की है.
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है.

हार्डवेयर कारोबारी की हत्या – दुकान बंद कर घर लौट रहा था, इसी क्रम में मारी गोली
जानकारी के अनुसार डेल्हा थाना अंतर्गत खरखुरा का रहने वाला अमोद कुमार हार्डवेयर का व्यवसाय करता था.
सोमवार की देर शाम को वह अपने गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम के पास स्थित दुकान को बंद कर घर वापस लौट रहा था
इसी क्रम में अपराधियों ने रास्ते में छोटकी नवादा कॉटन मिल के पास पिस्तौल दिखाकर रोका और फिर उसकी
गोली मारकर हत्या कर दी. सिर में गोली लगने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
हार्डवेयर कारोबारी की हत्या – लूटपाट की नियत से दिया गया घटना को अंजाम
आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने अमोद कुमार से लूटपाट का प्रयास किया. लेकिन विफल रहे, तो उसे गोली मार दी.
इस बीच गोली की आवाज सुनकर लोग जुटने लगे, तो हार्डवेयर कारोबारी अमोद कुमार के पास रहे पैसे को भी
अपराधी साथ ले जा नहीं सके. वहीं, अपराधियों का एक पिस्टल भी मौके से बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि भागने की जल्दबाजी के कारण पैसे छोङे और पिस्टल स्थल पर मिले हैं.
पिस्टल लोडेड बताया जाता है. व्यवसाई को कितनी गोलियां मारी गई है, फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
घटना की जानकारी के बाद परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस के अनुसार अमोद कुमार की
पत्नी मधुबाला कुमारी कोरमा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
खरखुरा स्थित अपार्टमेंट में आमोद और उसकी पत्नी रह रहे थे.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस के अनुसार घटनास्थल से रुपए वाला थैला मिला है,
जिसमें करीब 1 लाख रुपए होने की संभावना है. वहीं, मौके से एक पिस्टल भी मिला है. ऐसे में घटना के
कारणों का पता जांच के बाद चल पाएगा. पुलिस की छानबीन चल रही है. इधर, लोगों द्वारा आशंका
जताई जा रही है कि अमोद कुमार से अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर गोली मार दी.
गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके पर लोग जुटने लगे तो अपराधियों ने घबराहट में पैसे और पिस्टल छोड़ा
और मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे.