मधेपुरा: बिहार में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। ताजा मामला मधेपुरा से है जहां बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली भी मार दी जिससे युवक घायल हो गया। अपराधियों ने युवक को गोली मार कर दो लाख रूपये लूट लिए।
मामला मधेपुरा के सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सबैला एनएच 106 पर स्थित टाटा शोरूम के समीप की है। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। घायल सिंहेश्वर के वार्ड संख्या 07 रमानी टोला निवासी योगेंद्र राम का पुत्र रविशंकर रमानी है। घायल ने बताया कि वह दो लाख रूपये मधेपुरा में स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने बाइक से जा रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया।
अपराधियों से खुद को घिरता देख युवक ने अपना बाइक छोड़ एक ऑटो में बैठ कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ऑटो चालक ने ऑटो नहीं चलाया। इतने में अपराधियों ने उसे घेर लिया और रूपये की मांग की। विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और रूपये लेकर सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गया।
घटना की सूचना पर सिंहेश्वर थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि फ़िलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Lady ने 3 बेटियों के साथ खाया कीटनाशक, तीन की मौत एक बेटी की हालत गंभीर
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
Bike Bike Bike
Bike