Saturday, July 12, 2025

Related Posts

अनंत चुतर्दशी के अवसर पर Nawada के मंदिरों में उमड़ी भीड़

नवादा: विश्वकर्मा पूजा और अनत पूजा के अवसर पर नवादा के मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ रही। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवन अनंत का लोगों ने पूजा पाठ कर अनंत बांधा। बता दें कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इसे अनंत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को सृष्टि का संचालक माना गया है तो वहीं भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य है। इसलिए अनंत चतुर्दशी की पूजा और व्रत बहुत फलदायी मानी जाती है।

हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस दिन न सिर्फ 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का समापन होता है बल्कि विष्णु भगवान की पूजा भी की जाती है। अनंत चतुर्दशी की खासियत के पीछे एक रोचक कहानी है। पौराणिक कथा के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु ने 14 लोकों की रक्षा करने के लिए चौदह रूप धारण किए थे, इसलिए यह पर्व खास माना जाता है। यही वजह है कि इस दिन विष्णु जी के अनंत रूपों की पूजा की जाती है। साथ ही 14 गांठ वाला सूत्र कलाई पर बांधा जाता है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Goat चराने गए व्यक्ति पर बाघ ने किया हमला, मौत से इलाके में दहशत

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada

Nawada