बक्सर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज आखिरी चुनाव प्रचार में बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश कुमार तिवारी के समर्थन में बक्सर के किला मैदान रोड में भव्य-दिव्य रोड-शो में शामिल हुए। इस दौरान भीषण गर्मी में भी लोग सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। उपमुख्यमंत्री चौधरी सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ का अभिवादन किया और उन्हें कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर वोट देने का आग्रह किया।
चौधरी का पहला रोड शो हरियाणा फार्म से छठिया पोखर होते हुए राज गढ़ चौक, चौक रोड और गोला रोड होते हुए स्टेशन रोड से पुराना भोजपुर तक गया। इसके बाद एक अन्य रोड शो किला मैदान से सेंडी गेट तक गया। इन दोनों रोड शो में आलम यह रहा कि सड़क के दोनों और खचाखच भीड़ रही और लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे रहे और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट आउट लिए थे। इसके साथ ही कई कट आउट पर तो आई लव यू मोदी लिखा हुआ था। इस रोड शो का काफिला जैसे जैसे आगे बढ़ता रहा और वैसे वैसे लोगों में उत्साह भी बढ़ता रहा।
भाजपा अध्यक्ष चौधरी जिस खुले वाहन में सवार थे। उनके साथ भाजपा के सांसद मनोज तिवारी, राजीव प्रताप रूडी के साथ भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी भी रहे। इस रोड शो को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हर तरफ जनसैलाब नजर आया। सभी लोग उपमुख्यमंत्री का अभिवादन करते रहे। इस क्रम में कहीं नृत्य चलता रहा है तो कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाते रहे। इस क्रम में लोग ‘अबकी बार 400 पार’ के लोग नारे लगाते रहे।
यह भी पढ़े : सम्राट ने कहा- लालू आरक्षण और गरीब विरोधी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
धीरज कुमार की रिपोर्ट