नवादा : बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े कूद पड़े। इसके बाद जमकर वाद-विवाद हुआ और फिर यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव का बताया जाता है, जहां बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के चलते बच्चों की लड़ाई में बड़े आपस से भीड़ गए लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और सरिया से जमकर मारपीट की। इस खूनी वारदात में दोनों पक्ष के महिला बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में एक पक्ष से सात लोग वहीं दूसरे पक्ष के चार लोग शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम पौरा गांव में मां सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान दोनों पक्षों के बच्चों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने समझौता करा दिया था। मामले को लेकर पंचायत भी हुई। मामले को सलटा लिया गया लेकिन उसके बावजूद आज एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घायलों में एक पक्ष से पौरा गांव के निवासी सोमर चौधरी का पुत्र गोरे चौधरी, दिनेश चौधरी, छोटू कुमार, सौरभ कुमार, बाले चौधरी का पुत्र सुरेंद्र कुमार, सोनरवा देवी और दिव्यांशी कुमारी घायल है।
यह भी देखें :
वहीं, गोरे चौधरी की स्थिति गंभीर बताई जाती है। वहीं, दूसरे पक्ष से पौरा गांव के निवासी स्व. मेवा लाल का पुत्र संजय राम, दीपक सिंह का पुत्र कुंदन कुमार, सुधीर राम का पुत्र गौतम सिंह और दिनेश राम का पुत्र पंकज कुमार घायल है।सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है। कादिरगंज थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि बच्चे-बच्चे की लड़ाई में दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति है। पुलिस पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े : निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में गिरने से बच्ची की मौत, परिजनों में शोक
अनिल कुमार की रिपोर्ट