Patna- मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
125 फरियादियों की फरियाद सुनी. मौके पर ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए.
बाराचट्टी गया से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की,
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया. सहरसा से आए एक फरियादी ने नल-जल
योजना का लाभ मिलने की शिकायत की. जबकि सहरसा के ही एक अन्य फरियादी ने गली-नाली योजना के
कार्य में अनियमितता की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वैशाली से फरियादी की शिकायत की थी कि उसके पंचायत में अब तक पंचायत भवन नहीं बना है,
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो पंचायत को ही सरकार मानते है, इसके साथ ही पंचायती राज विभाग
को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. किशनगंज से आये एक फरियादी ने सात निश्चय योजना में हो
रही गड़बड़ी की शिकायत की. फरियादी का कहना था कि पंचायत सिर्फ वाटर टावर
लगा है लेकिन अब तक किसी भी घर में पानी नहीं पहुंचा.
मोदनगंज, जहानाबाद के एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए कहा कि नाला निर्माण में अनियमितता की गई है,
नाले का पानी आहर में गिराकर जल स्त्रोत को प्रदूषित किया गया है, मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को
सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड / निगमों द्वारा दी गई 117.5 करोड़ रूपये की सहायता राशि