Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

कार्तिक पूर्णिमा के मौके नदी घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

PATNA CITY: पटना सिटी क्षेत्र के तमाम घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के

मौके पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी.

गंगा में स्नान कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए

लोग आज के दिन व्रत भी रखते हैं. वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु

पहुंचकर गंगा स्नान का लाभ ले रहे हैं. सभी जगहों में

पूजा-अर्चना भी की जा रही है. पटना सिटी के विभिन्न घाटों

पर प्रशासन ने कड़ी चौकसी बनाकर रखी हुई है. स्टेट से

लेकर तमाम अधिकारी भी क्षेत्रीय घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं

परमान नदी पर दिखा महाआरती का विहंगम दृश्य

कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व अररिया के परमान नदी तट पर देव दीपावली के मौके पर महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती का विहंगम दृश्य देखने हजारों लोग परमान घाट पर पहुंचे. इस मौके पर सैकड़ों दीप प्रज्वलित किया गया.
अररिया में देव दीपावली के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से सोमवार की संध्या शहर के त्रिशुलिया घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परमान नदी तट बनारस के गंगा घाट की तरह परिलक्षित हो रहा था. इस आयोजन के लिए कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह तैयारी में जुटे थे. वाराणसी से पहुंचे विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महाआरती और स्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा.

देव दीवाली आज, जानें इसे मनाने का कारण
Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...