भागलपुर: छठ पर्व के नजदीक आते ही सुल्तानगंज में स्थित अजगैबीनाथ धाम में गंगा स्नान करने के लिए छठ व्रतियों की भीड़ जुटने लगी है। उत्तर वाहिनी गंगा होने की वजह से अजगैबीनाथ धाम गंगा घाट का महत्व काफी बढ़ जाता है। छठ पर्व नजदीक आते ही उत्तर वाहिनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए और गंगा जल लेने के ले छठ व्रतियों की भीड़ भागलपुर के आसपास के क्षेत्र समेत झारखंड से भी आने लगी है। छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए सुल्तानगंज में सुरक्षा का भी व्यापक व्यवस्था की गई है।
Highlights
थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने सुल्तानगंज के सभी चौक चौराहे पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। इसके साथ ही नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट की साफ सफाई, बेरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके साथ ही सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही है। छठ व्रती के साथ ही गंगा स्नान करने के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 50 Thousand का इनामी कुख्यात गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
भागलपुर से श्वेतांबर कुमार की रिपोर्ट
Chhath Festival Chhath Festival Chhath Festival
Chhath Festival