बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर में जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, अनंत चतुर्दशी के दिन लाखों की संख्या में पहुंचेंगे कावरियां

मोतिहारी : मोतिहारी के ढाका से लेकर अरेराज तक पूरा मोतिहारी भोले बाबा के जयघोषों से गूंज रहा है। ढाका से अरेराज तक का पूरा रास्ता बोलबम के नारों से गूंज रहा है। करीब 80 किलोमीटर के रास्ते मे कांवरियों के लिए जगह-जगह पर करीब 200 सेवा स्टॉल लागए गए है। मोतिहारी के प्रसिद्ध अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भादो माह के तेरस और अनंत चतुर्दशी को जल चढ़ाने के लिए कावरियों का जत्था बगमती और लालबकेया संगम स्थली देवापुर संगम घाट से जल बोझी कर के अरेराज के लिए प्रस्थान करने लगी है।

आपको बता दें कि सड़कों पर चल रहे कावरियों के भीड़ को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब दो से तीन लाख कावरियां बेलवा घाट पर पहुंचे है। सुबह से ही महिला पुरुष कांवरिया जल भरकर अरोज मंदिर के लिए प्रस्थान कर रहे है। कावरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी की गई है। जगह-जगह दंडाधिकारी और पदाधिकारी की तैनाती की गई है। जिससे की किसी भी कावरिया को कोई परेशानी नहीं हो सके। करीब 600 जिला पुलिस के जवान सहित तीन कम्पनी अतिरिक्त पुलिस के अलावा घुड़सवार दल को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

https://22scope.com/motihari-police-got-a-big-success-state-secretary-of-pfi/

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: