Patna के गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा आस्था का जनसैलाब, प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त

Patna

पटना: आज कार्तिक महीने का पूर्णिमा है। पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी है। गंगा घाट पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था किया है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार हुई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किया है और कई रूटों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक एसपी खुद ही सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करते दिखे।

खास महत्व है आज गंगा स्नान का

गंगा स्नान करने के लिए आये श्रद्धालुओं ने कहा कि आज ही भगवान विष्णु ने पहली बार मत्स्य रूप धारण किया था। आज गंगा स्नान का एक अलग ही खास महत्व है। आज लोगों को दान देना चाहिए और डीप प्रज्ज्वलित करना चाहिए। आज काशी में डीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाती है। आज के दिन गंगा स्नान करने से पूरे वर्ष के पाप का नाश होता है। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का एक विशेष महत्व है।

पहले अनुमान था, हमारी तैयारी चाक चौबंद

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गंगा घाटों के आसपास सड़कों पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने कहा कि इस बात का पहले से अनुमान था की काफी मात्रा में भीड़ जुटेगी। इसी हिसाब से हमने तैयारी की थी। अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है, दीघा और गायघाट में थोड़ा प्रेशर है लेकिन हमारे कर्मी और डीएसपी लगातार लगे हुए हैं, कहीं से कोई शिकायत नहीं मिल रही है। हमारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है और गंगा स्नान करने के लिए आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें-  मौत का ‘Shelter Home’, खिचड़ी खाने से अब तक गई तीन की जान, कई अस्पताल में भर्ती

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: