पंचायत चुनाव : नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में उमड़ी लोगों की भीड़

औरंगाबाद : बिहार पंचायत चुनाव में औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के दुलारे पंचायत में चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. दुलारे पंचायत मुखिया पद के लिए 22 वर्षीय बिजेन्द्र यादव ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने देव ब्लॉक कार्यालय में जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. बिजेन्द्र यादव की नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में लोग बैंड बाजे के साथ शामिल हुए.

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बिजेन्द्र यादव ने कहा कि हमने मुखिया पद के लिए पर्चा भरा है. हम जनता व क्षेत्र की विकास के लिए पर्चा भरे हैं, ना की कुर्सी के लिए. मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि चुनाव लड़ने के लिए इसलिए उत्सुक हुआ कि वर्तमान समय में गरीब एवं असहाय जनता की उत्कंठा जागी और हमने फैसला लिया कि मुखिया पद से चुनाव लड़ कर गरीबों की सेवा के लिए स्वंय को प्रस्तुत करूंगा.

उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने का प्रयास करूंगा. मुझे अपने पंचायत के समस्त जनता जनार्दन का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता ने चाहा तो मुझे अपने क्षेत्र में 5 वर्ष काम करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. बिजेन्द्र यादव ने कहा कि जनता अपने बहुमूल्य वोट दे कर मुझे जीत दिलाएंगे. नामांकन के बाद कार्यालय गेट पर समर्थकों ने फूल माला और जय कारा के साथ अभिवादन किया. इस मौके पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.

पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए शनिवार को काफी संख्या में लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ जिला पुलिस बल की तैनात किए जाएंगे. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन कार्य में चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकार की मुख्य बिंदुओं की जानकारी कर्मियों को दी. बाद में नामांकन कार्य में बरते जाने वाली विशेष सावधानियां आदि के बारे में विस्तृत जानकारी नामांकन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दी गई.

रिपोर्ट : दीनानाथ

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =