बांका : बांका जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित गिरिवरनाथ महादेव मंदिर परिसर में सांप निकलने से देखने व पूजा अर्चना हेतु लोगों की काफी संख्या में भीड़ लगने लगी। जानकारी देते हुए शुक्रवार दिन के करीब एक बजे समाजसेवी रामकुमार उर्फ गोरे ने बताया कि एक दिन पूर्व गांव की ही महिला शबनम कुमारी के द्वारा मंदिर परिसर में विशाल सांप को देख शोर मचाया। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सांप मंदिर परिसर में कर्तव्य दिखाने लगा और एक जगह शांत होकर बैठ गया।
Highlights
सांप को दूध पिलाने की मची होड़
आपको बता दें कि यह देख लोगों द्वारा सांप को दूध पिलाने की होड़ मच गई। आज सुबह भी जब लोग मंदिर पहुंचे तो सांप को शिव मंदिर परिसर में ही देख सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए। मौके पर लोगों द्वारा पूजा अर्चना भी की गई। युवक दीपक कुमार ने सांप को अपने हाथों में लेकर गांव का भ्रमण भी कराया। सांप के द्वारा किसी भी प्रकार का किसी को हानि नहीं पहुंचाया गया। मंदिर में सांप निकालना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। मौके पर पुजारी गुड़िया कुमारी, अभय कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार और बजरंगी कुमार सहित अन्य को ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े : बेलहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देसी कट्टा, कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट