रांची. सीआरपीएफ में सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) एवं हवलदार (मंत्रालयिक) के लिए भतीं परीक्षा-2022 के तहत ग्रुप केंद्र रांची में 12 जनवरी को टाइपिंग, पीएसटी, डीवीएमआइ व आरएमआइ आयोजित की जायेगी.
इस संबंध में ग्रुप केंद्र के डीआइजी डीएन लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें कहा गया है कि सीआरपीएफ में भर्ती के लिए कोई रुपये की जरूरत नहीं है.
ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी ने भर्ती के लिए किसी को रुपये दिये हैं, तो वे धोखा खा रहे हैं. अगर किसी को पैसे देने का वायदा किया है, तो आप ठगी के शिकार हो रहे है.
डीआइजी ने कहा है कि अगर कोई आपसे रुपये की मांग करता है या भतीं कराने का आश्वासन देता है, तो तुरंत निकटतम थाना, भतीं बोर्ड के पीठासीन पदाधिकारी या डीआइजी ग्रुप केंद्र रांची को सूचित करें.