Sunday, August 10, 2025

Related Posts

CSIR-UGC NET जून 2025 के लिए 23 जून तक करें आवेदन, परीक्षा जुलाई में

रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) – यूजीसी नेट जून 2025 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 23 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून निर्धारित की गई है।

एनटीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 24 से 26 जून के बीच खुला रहेगा। अभ्यर्थी इस अवधि में अपने आवेदन में त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं।

CSIR-UGC NET के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विज्ञान विषयों में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (PG) डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 जुलाई 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता प्रदान करना है।


131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe