सीतामढ़ी : सीतामढ़ी पुलिस ने सीएसपी संचालक को लूटने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजू कुशवाहा सीतामढ़ी नगर निगम के इलाके और नेशनल हाईवे पर लगातार अपने गुर्गों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने विदेशी पिस्टल जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। सीतामढ़ी के सदर डीएसपी राम कृष्णा ने इसकी जानकारी दी।
Highlights
गिरफ्तार अपराधी ड्रग्स पैडलर भी निकला – पुलिस
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि गिरफ्तार अपराधी ड्रग्स पैडलर भी निकला। उसके पास से पुलिस ने सैकड़ों की तादाद में स्मैक का पुड़िया बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार सरगना के दूसरे शागिर्दों को तलाश रही है। पिछले 25 मार्च को सीएसपी संचालक को लूटने के दौरान बथनाहा के टडसपुर में इस अपराधी ने दो लाख नब्बे हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं बीच बचाव करने वाले एक शक्श को दो गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
यह भी पढ़े : दोस्त बना कातिल, गले पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट…
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट