नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा के तारीख में बदलाव की गई है। पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर से प्रस्तावित थी जो कि अब 15 दिसंबर से होगी। बोर्ड सूत्रों के अनुसार परीक्षा 14 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। सीटीईटी परीक्षा के लिए विज्ञापन के बाद 17 सितंबर से आवेदन शुरू हो गया है जो कि 16 अक्टूबर तक चलेगा। फ़िलहाल सीबीएसई ने परीक्षा के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है।
Highlights
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। दोनों ही पालियो में परीक्षा मल्टीप्ल चॉइस ऑप्शन में ली जाएगी। परीक्षा का परिणाम अगले वर्ष जनवरी में आएगा। परीक्षा के लिए सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार 15 दिसंबर को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें पेपर दो की परीक्षा होगी जबकि दोपहर 02:30 बजे से 05:00 बजे तक की दूसरी पाली में पेपर वन की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा जहां से परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जान पाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी https://ctet.nic.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- National Nutrition Month: राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
CTET CTET CTET
CTET