Ranchi : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के करीब 100 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), स्पोर्ट्स विंग, एनसीसी और एक भारत श्रेष्ठ भारत के बैनर तले दीपाटोली आर्मी कैंट में भारतीय सेना के वीर जवानों संग एक यादगार रक्षा बंधन समारोह मनाया।
सीयूजे की छात्राओं ने सैन्य अधिकारियों और जवानों की कलाई पर प्रेम और सम्मान की प्रतीक राखी बांधी। नायक सैनिकों ने देश की रक्षा के अटूट संकल्प को और मजबूत करने का वचन दिया। इस दौरान सीयूजे के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मंदिर और गुरुद्वारे का भ्रमण किया। इसके बाद जलपान कर भाईचारे और सौहार्द्र की मिठास भी साझा की।
कॉर्डिनेटर और स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राजेश कुमार ने किया
इस प्रेरणादायी आयोजन का नेतृत्व एनएसएस संयोजक डॉ. ऋषिकेश महतो, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रश्मि वर्मा, डॉ प्रज्ञा शुक्ला, डॉ एंजेल नाग, सुशांत, एक भारत श्रेष्ठ भारत के नोडल ऑफिसर डॉ भूपेंद्र सिंह, कॉर्डिनेटर और स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस, स्पोर्ट्स विंग, एनसीसी और एक भारत श्रेष्ठ भारत टीम का समर्पण एवं सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही।
रक्षाबंधन का यह उत्सव केवल परंपरा का निर्वहन नहीं था, बल्कि यह राष्ट्ररक्षा में जुटे वीरों के प्रति आभार और सम्मान का जीवंत संदेश भी था। इस पहल ने विश्वविद्यालय और सेना के बीच भावनात्मक जुड़ाव को और गहरा किया तथा युवाओं के हृदय में देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ किया। इस अवसर पर भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सतत योगदान देने का संकल्प लिया।