Bokaro: अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों पर झूमे लोग

बोकारो : जिला में अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बोकारो क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह,

बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया.

अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम : छात्र-छात्राओं ने बांधा समा

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीतों

पर नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया

देश भक्ति कार्यक्रम में सभी लोगों को देश भक्ति में झूमने को मजबूर कर दिया.

22Scope News

अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम :जिला प्रशासन ने बांटे 4.5 लाख तिरंगा

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जरीडीह के छात्रों ने संथाली गीत.. ‘‘मेरा झारखंड प्यारा झारखंड’’ की प्रस्तुति की.

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 4.5 लाख तिरंगा आम जनों के बीच वितरण किया है.

22Scope News

हमारी आन बान शान का प्रतीक है तिरंगा- पीएन सिंह

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय झंडा हमारी आन बान शान का प्रतीक है. लेकिन इसे विश्व के सर्वाेच्च स्थान पर ले जाने का काम अभी बाकी है. देश के साथ कदम से कदम मिलाकर बोकारो के लोग भारत को और शक्तिशाली बनाने का काम इस हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़कर करने का काम करेंगे.

विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कही बड़ी बात

वही बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि देश में अमृत महोत्सव हम तब मना पा रहे हैं जब हमारे पूर्वजों ने देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हम तो यह कहना चाहेंगे कि देश को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम न किया जाए और हमारा एक ही नारा जय हिंद है. उसे हम बुलंद करते रहे, तभी देख हमारा मजबूत रहेगा.

रिपोर्ट: चूमन कुमार

Share with family and friends: