News 11 Bharat के रांची दफ्तर में साइबर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी

Dhanbad– शिवम हार्डकोक के संचालक और कोयला कारोबारी राकेश ओझा से भयादोहन कर उगाही करने के

आरोप में साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा के नेतृत्‍व में धनबाद पुलिस की एक टीम राजधानी रांची में News 11 Bharat के दफ्तर में छापेमारी कर रही है.

जबकि दूसरी ओर गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, अंचल अधिकारी,

एग्‍यारकुंड नेतृत्‍व में दूसरी टीम धनबाद के मुगमा स्थित मैनेजर राय का घर और फैक्‍ट्री को खंगाल रही है.

कोर्ट की ओर से  छापेमारी स्थल पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

कोयला कारोबारी राकेश ओझा ने लगाया था भयादोहन कर वसुली का आरोप

गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय के दामाद राकेश ओझा ने अरुप चटर्जी और मैनेजर राय

के विरुद्ध भयादोहन कर उगाही करने का आरोप लगाया था. साथ ही अपनी फैक्ट्री के सामने अनधिकृत रुप से

कैमरा लगा कर फैक्ट्री की गतिविधियों पर नजर रखने का आरोप लगाया था.

राकेश ओझा ने इस संबंध में गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद केयर विजन चिट फंड मामले में लिया गया रिमांड पर

इस मामले में पुलिस ने News 11 bharat  के संचालक अरुप चटर्जी को उनके रांची स्थित आवास से आधी रात को गिरफ्तार किया था.

बाद में इस मामले में अरुप चटर्जी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी थी, हाईकोर्ट ने अरुप राय को जमानत देते हुए पुलिस को फटकार भी लगायी थी.

कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं का पालन नहीं किया.

 लेकिन पुलिस  फिलहाल केयर विजन चिट फंड और दूसरे अन्य मामलों में अरुप चटर्जी को रिमांड पर ले रखा है.

आज ही केयर विजन चिट फंड मामले में सीजीएम कोर्ट, धनबाद ने अरुप चटर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

बंगाल से हुई थी मैनेजर राय की गिरफ्तारी

यहां यह भी बता दें कि मंगलवार को निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के साथ एक टीम पश्चिम बंगाल

के बराकर ओपी पहुंचा था और वहां के प्रभारी राज शेखर मुखर्जी को मैनेजर राय की गिरफ्तारी के लिए मेमो दिया था.

जिसके बाद पुलिस ने बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित मैथन होटल से मैनेजर राय को गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट- राजकुमार

News 11 bharat के संचालक को मिली बेल, अदालत ने पुलिस की कार्रवाई को माना अवैध

News 11 के मालिक अरुप चटर्जी के विरुद्ध दर्ज हुआ एक और मामला

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *