सिमडेगाः सिमडेगा सदर थाना की पुलिस ने रजिस्ट्री पेपर से नकली फिंगरप्रिंट बनाकर साइबर ठगी करने के मामले में सफलता हासिल की है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए सिमडेगा जेल भेज दिया।
महिला की खाते से अवैध रुप से 48976 की गई थी निकासी
जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी सौरभ ने बताया कि 18 अगस्त को सिमडेगा थाना क्षेत्र की एक महिला की खाते से अवैध रूप से 48976 की निकासी की गई थी। बाद में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था और बताया कि समाहरणालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में फिंगरप्रिंट स्कैन कराया था, साथ ही बताया कि उसने जमीन खरीदने के लिए अपना फिंगरप्रिंट दिया था।
आरोपियों के पास से लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई सामान बरामद
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश के अविनाश कमल एवं आकाश सोनी बीकानेर फैजाबाद द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूर्व में आकाश सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। वहीं पुलिस ने अविनाश कमल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें-सरकार के 4 साल गठबंधन मालामाल झारखंड बदहाल-बीजेपी
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जमीन पेपर रजिस्ट्री ऑनलाइन निकाल कर स्कैन कर फिंगरप्रिंट क्लोन तैयार कर आधार नंबर का उपयोग कर लोगों का पैसा ठगी करता है। वही उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई प्रकार की चीज बरामद किया गया।