रांची में साइबर ठगी का कहर: जॉब, इन्वेस्टमेंट और बिल भुगतान के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

रांची: राजधानी रांची में साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बेरोजगारी, निवेश, ऑनलाइन बिल भुगतान और स्किल डेवलपमेंट के नाम पर आम लोगों को जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। हाल ही में रांची साइबर थाना में दर्ज की गई कई एफआईआर यह साबित करती हैं कि ठगों ने टेलीग्राम, ईमेल और मोबाइल एप का उपयोग कर लोगों से विश्वासपूर्वक बड़ी रकम ठग ली है।

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर दो से तीन लाख की ठगी

साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम एप के माध्यम से बेरोजगारों को पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा दिया।

  • पुंदाग निवासी सीमांत प्रसाद से 2.42 लाख रुपये

  • हेहल की मेघा बंसल से रिव्यू और रेटिंग के नाम पर ठगी
    दोनों ही मामलों में पहले कुछ पैसों का लाभ दिखाया गया और फिर लिंक भेजकर बड़ी रकम ऐंठ ली गई।

एनएसडीसी में पार्टनरशिप के नाम पर 1.83 लाख की ठगी

अदिति सिन्हा नामक महिला को ईमेल आया जिसमें खुद को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) का प्रतिनिधि बताया गया।

  • ईमेल में उनकी सोसाइटी को NSDC का पार्टनर बनाने और 30 लाख रुपये मासिक बजट का प्रलोभन दिया गया।

  • दस्तावेज मांगने के बाद उनसे 1,83,200 रुपये की ठगी कर ली गई।

होटल रिव्यू के नाम पर 2.91 लाख रुपये की ठगी

मुरहू निवासी करण महतो को गूगल मैप पर होटल का रिव्यू करने पर पैसे कमाने का लालच दिया गया।

  • रिव्यू करने के लिए लिंक भेजा गया जिसमें प्रीपेड रिव्यू के नाम पर कई किश्तों में पैसे मांगे गए — 5,000, 23,800, 58,000, 77,000, 88,000 और 40,000 रुपये।

  • अंत में उन्हें समझ आया कि वे 2.91 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो चुके हैं।

एप डाउनलोड कराकर 3.61 लाख रुपये की ठगी

नउवा टोली निवासी आशीष कुमार जैन को पानी का बिल भुगतान करने के नाम पर एक अनजान कॉल आया।

  • कॉलर ने कहा कि उनका पानी का बिल बकाया है और तत्काल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

  • एक एप डाउनलोड करवाया गया और उसी के जरिए उनके बैंक खाते से 3.61 लाख रुपये उड़ा लिए गए।


Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img