रांची: साइब ठगों का प्रकोप लगातर बढ़ता जा रहा है। बरियातू थाना क्षेत्र स्थित अरविंद मार्ग में रहने वाले प्रवीण कुमार के खाता से साइबर आराधी ने 50 हजार रुपये उड़ा लिया।
इस मामले में प्रवीण ने बरियातू थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में प्रवीण ने बरियातू थाना में किए केस में बताया कि वह केनरा बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए थे। पैसा नहीं निकला लेकिन कार्ड मशीन में ही फंस गया।
उसी वक्त एक व्यक्ति आया और उसे टाल फ्री नंबर पर काल करने व एसबीआइ के गार्ड के पास मशीन की चाबी होने जैसी बातें कहकर बाहर भेज दिया।
इस दौरान कार्ड गायब हो गया और खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। वहीं एक अन्य मामले में बरियातू में रहने वाली अलका के खाते से भी साइबर अपराधी ने 50 हजार रुपये निकाल लिया।
अलका ने बरियातू थाना में किए केस में बताया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आया था। उसे के माध्यम से रुपये निकाल लिए गए।