रांची: साइबर फ्रॉड के हर रोज नए तरीके सामने आ रहें है डर से लोग घर में बंधक बन कर अपना सबकुछ लुटा रहें है। मामला है रांची के बरियातू का जहां पर 26.97 हजार रूपए के साइबर फ्रॉड का अजिब मामला सामने आया है।
साइबर फ्रॉड के हाथों 26 लाख 97 हजार रुपए गंवा चुके बरियातू निवासी भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने 12 दिनों तक पूरे परिवार को प्रताड़ित किया।
खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले शख्स ने भुक्तभोगी के मोबाइल पर फर्जी बैंक डिटेल्स भेजे, जिसमें संदेहास्पद लेन-देन दिखाया गया।
फिर जांच एजेंसी का नोटिस वाट्सऐप पर भेजा। इससे भुक्तभोगी को यकीन हो गया कि वास्तव में फोन करने वाला एजेंसी का अधिकारी ही है।
झांसे में लेने के बाद साइबर फ्रॉड ने वीडियो कॉल किया और भुक्तभोगी से कहा कि वो डिजिटल अरेस्ट हो गया है। अब बिना इजाजत घर से बाहर नहीं जा सकता है। किसी से फोन पर बात करने से भी मना कर दिया। इसका उल्लंघन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी देता था।
17 मई से 28 मई तक पूरे 12 दिन भुक्तभोगी अपने घर में बंद होकर फ्रॉड के इशारे पर नाचते रहे। केस मैनेज करने के नाम पर एक के बाद एक कई बैंक अकाउंट पर पैसे मंगाता रहा।
घर में रखा पैसा खर्च हो गया तो परिचित से जरूरी काम होने के नाम पर पैसे मंगाए। जब वो भी खत्म हो गया और फ्रॉड लगातार पैसे की डिमांड करता तो अंत में इसकी जानकारी एक परिचित को दी। इसके बाद 29 मई को पहली बार साइबर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।