जामताड़ाः चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के कारण जामटाड़ा में पिछले 30 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिले से गुजरने वाली अजय और बराकर नदियां उफान पर है, सड़कों के उपर से पानी बह रहा है. ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी हर जगह जीवन अस्त-व्यस्त है.

इसी बीच बारिश से नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गाँव में प्रदीप सेन का कच्चा घर गिर गया, प्रदीप सेन मिट्टी के मलबे में बुरी तरह से दब गयें, किसी प्रकार ग्रामीणों ने प्रदीप सेन को मलबे से बाहर निकाला, प्रखंड में कई और घरों के जमींदोज होने की खबर है. ज्यादातर हिस्सों में बिजली गुल है
रिपोर्टः निशिकान्त मिस्त्री



































