Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

घर में फटा सिलेंडर, एक की मौत चार गंभीर रूप से घायल

पटना : राजधानी के कदमकुआं थाना इलाके में घरेलू सिलेंडर में ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए.

इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं.

सभी घायल लोगों का पीएमसीएच में चल रहा है इलाज

घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

घर में फटा सिलेंडर, एक की मौत चार गंभीर रूप से घायल
घर में फटा सिलेंडर, एक की मौत चार गंभीर रूप से घायल

घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के अमरूदी गली में हुई.

सिलेंडर विस्फोट किराए के घर में रहने वाले एक शख्स के यहां हुआ. बताया जाता है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था.

कदमकुआं थाना क्षेत्र के अमरूदी गली में हुआ हादसा

इसे ठीक करने के लिए एक कारीगर को बुलाया गया. उसे ठीक करने के लिए उसने जैसे ही नोजल का प्रयोग किया सिलेंडर में आग लग गई.

देखते ही देखते आग ने घर के दूसरे हिस्सों को भी चपेट में ले लिया और इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया.

घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया.

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. घायल लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...