दानापुर (पटना) : राजधानी पटना के करोड़ी चक इलाके में देर रात 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर
अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने शख्स के शरीर में दो गोलियां उतार दी,
जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. गोली चलाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में गोली मारते हुए विजुअल के आधार पर जांच की जा रही है.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
निजी अपार्टमेंट में गार्ड थे मृत युवक
देर रात जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची फुलवारी शरीफ थाना पुलिस की टीम डेड बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया. मृतक जितेंद्र पाल उर्फ फेकन पाल करोड़ी चक का रहने वाला था, जो कोथवां इलाके में एक निजी अपार्टमेंट में गार्ड का काम करता था. मृतक के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में सनसनी फैल गया है.
घटनास्थल से एक खोखा बरामद
हत्या की जानकारी सुबह में जैसे ही गांव के लोगों को मिली वैसे ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मृतक के घर जमा हो गई. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. वहीं फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार वालों ने भी अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस तमाम पहलुओं पर तहकीकात कर रही है. हत्या के बाद गांव के हालात को देखते हुए पुलिस बल की तैनात कर दी गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट: पंकज राज