सिमडेगा में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 नवंबर को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर सिमडेगा दौरे पर रहेगें। इस दौरे पर सीएम सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर आज सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

डीसी ने दिये आवश्यक निर्देश

इस दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था एवं सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी कर रहे अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान डीसी ने कहा कि सीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। विधि-व्यवस्था एकदम टाईट रहेगी।

ये भी पढ़ें- कोलेबिरा में अज्ञात अपराधियों ने पोकलेन फूंकी

 

Share with family and friends: