पाकुड़ः जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर अधिकारियों ने आज हेलीपैड का निरीक्षण किया। डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल एवं एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने पाकुड़ समाहरणालय के सामने हेलीपैड की तैयारी और सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- लड़की के साथ छेड़खानी करना पड़ गया महंगा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
सीएम के हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए डीसी ने कहा कि सीएम के हेलीकाप्टर को सुरक्षित लैंडिंग के लिए सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मालूम हो कि सीएम हेमंंत सोरेन पाकुड़ में कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।