Bihar Jharkhand News

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध! डीसी ने संबंधित विभाग को भेजा पत्र

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

देवघर : देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आने के बाद

कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इस बारे में एयरपोर्ट ऑथारिटी से जानकारी दिए जाने के बाद देवघर प्रशासन ने

संबंधित विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

देवघर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पहुंचे थे लोग

घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है. दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर एक चाटर्ड प्लेन

दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड किया था.

प्लेन से आने वालों को रिसिव करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

शाम को करीब पांच बजकर पच्चीस मिनट पर चार्टर्ड प्लेन की वापसी थी.

इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. यात्री प्लेन में सवार भी हो गए, लेकिन टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली.

कर्मचारियों पर दबाव बनाकर जबरन टेक ऑफ की ली परमिशन

आरोप है कि इसके बाद कई लोग प्लेन से उतर कर एटीसी बिल्डिंग में घुस गए और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर जबरन टेक ऑफ की परमिशन ली. इसके बाद क्लीयरेंस दिया गया. और पायलट एवं यात्री पुनः चार्टर्ड प्लेन के अंदर गये और इसके बाद चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कर गई. आपको बता दें कि नाइट ऑपरेशन की सुविधा न होने की वजह से एयरपोर्ट पर शाम पांच बजकर तीस मिनट के बाद लैंडिग और उड़ान की इजाजत नहीं है.

देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा का उल्लंघन

सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए एटीसी क्लीयरेंस के लिए दबाव बनाया गया. इस संदर्भ में सीसीटीवी में देखा गया कि एटीसी बिल्डिंग में 31 अगस्त को यात्रियों के अलावा कई अन्य व्यक्ति भी सुरक्षा के मापदंडों का उल्लंघन करते हुए प्रवेश किये थे. वहीं उपायुक्त कार्यालय द्वारा राज्य सरकार के उड्डयन विभाग को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई के भेज दिया गया है.

Recent Posts

Follow Us