गया: गया के जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वीं कक्षा के एक छात्र का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। छात्र का शव तेतर डैम (Tetar Dam) में से बरामद हुई है। बताया जाता है कि शव के कमर में एक भारी भरकम पत्थर बंधा था। मृतक छात्र पिछले दो दिनों से लापता था जिसके बाद परिजनों ने वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। छात्र की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के दिनेश मिस्त्री का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई।
मामले में डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र के मामले में जब परिजन पुलिस के साथ विद्यालय पहुंच कर जानकारी लेनी चाही थी तो विद्यालय के प्रिंसिपल पुलिस के साथ उलझ पड़े थे। नोकझोंक का एक वीडियो भी सामने आया है।
वहीं मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ए के सिंह ने बताया कि स्कूल के एक छात्र का शव बरामद होने की बात सामने आई है। वहीं प्रिंसिपल ने पुलिस के साथ नोकझोंक के मामले में कहा कि छात्र की हत्या का मामला है, पुलिस अनुसंधान चल रही है। उम्मीद है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। लोगों ने बताया कि छात्र के लापता होने के बारे में जानकारी लेने पर प्रिंसिपल ने बताया था कि गुरुवार की शाम बाल कटवाने के नाम पर छात्र बाहर गया था जो कि लौट कर नहीं आया।
वहीं सीसीटीवी फुटेज देखने के मामले में उन्होंने कहा कि चार सीसीटीवी कैमरे हैं जिसमें से एक बारिश की वजह से खराब हो गया है। छात्र मौत मामले में लोगों का सवाल है कि जिस जगह से छात्र का शव बरामद हुआ है वह प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां हमेशा पुलिस का पहरा होता है। इसके साथ ही वहां जाने के लिए एसडीओ से अनुमति लेनी होती है फिर छात्र का शव उस जगह तक कैसे पहुंच गया
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gopalganj में शौचालय का शटरिंग खोलने के दौरान 2 मजदूर की मौत
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट