सदर अस्पताल के बाहर अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद

कोडरमाः सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. महिला का शव कचड़े के ढेर के बीच पड़ा हुआ था. 31 अगस्त से महिला सदर अस्पताल में इलाजरत थी. महिला के साथ कोई परिजन नहीं था. महिला अस्पताल के वार्ड से बाहर कैसे निकली और कचड़े के ढेर तक कैसे पहुंची, यह किसी को पता नहीं चल पाया हैं.

कुछ लोगों ने जीवित हालत में महिला का वीडियो बनाकर सदर अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी थी, जब तक महिला को वापस लाया जाता, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उक्त महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. हालांकि महिला की मृत्यु के काफी देर बाद भी इसकी भनक किसी अस्पताल कर्मी को नहीं पड़ी.

वहीं सदर अस्पताल आए पुलिसकर्मी की नजर जब महिला के शव पर पड़ी तो उसने अपने स्तर से महिला के शव को चादर से ढक दिया और अस्पताल कर्मियों को इसकी सूचना दी. इधर सूचना मिलने के बाद हरकत में आए अस्पताल कर्मियों के द्वारा आनन फानन में महिला के शव को इमरजेंसी वार्ड के बाहर से हटाकर उसे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

मामले की सूचना मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और और इसे मानवता के साथ खिलवाड़ बताया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें महिला के संबंध में सूचना मिली थी. उस वक्त महिला जीवित थी. लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचे. महिला की मौत हो चुकी थी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए, सिविल सर्जन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

इधर पूरे मामले पर सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि यह सामान्य मृत्यु है. महिला बिना परिजन के अस्पताल में इलाजरत थी,. वहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी. लेकिन महिला अस्पताल के बाहर कैसे आयी. इसकी जांच कराई जाएगी.

रिपोर्टः कुमार अमित

Share with family and friends: