Jharia: जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा डुमरी दो नंबर इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान संतोष शर्मा के रूप में हुई है, जिनकी डुमरी मोड़ पर स्टूडियो की दुकान थी।
दोस्तों पर हत्या का आरोप:
परिजनों ने आरोप लगाया है कि संतोष शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोस्तों ने ही संतोष की हत्या कर शव को किचड़ में फेंक दिया। परिजनों का दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।
पुलिस ने दो युवकों को लिया हिरासत में:
घटना की सूचना मिलते ही जोरापोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने की स्कॉट डॉग की मांग:
घटना से आक्रोशित परिजनों ने स्कॉट डॉग से जांच कराने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
इलाके में तनाव का माहौल:
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्टः मनोज शर्मा
Highlights

