बांका : बांका जिले के अमरपुर-भागलपुर मुख्य पथ पर कजरैली मुख्य मार्ग पर रायपोखर के समीप अवस्थित गैराज के बाहर सोमवार की देर रात्रि एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भागलपुर जिला के सजौर थानाक्षेत्र अंतर्गत लखानी पोखर गांव निवासी ब्रहमदेव गोस्वामी का 21 वर्षीय पुत्र रमेश गोस्वामी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का पिता ब्रह्मदेव गोस्वामी, मां चंदा देवी और भाई नंदकिशोर गोस्वामी समेत अन्य परिजन दहाड़ मारते घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक दुकान खोलकर वाहनों की मरम्मती व टायर का पंचर बनाने का कार्य करता था
मौके पर मृतक की मां चंदा देवी ने बताया कि उनका पुत्र भागलपुर जिला के रतनगंज व अमरपुर थाना क्षेत्र के रायपोखर के समीप गैराज की दुकान खोलकर वाहनों की मरम्मती व टायर का पंचर बनाने का कार्य करता था। सोमवार की रात्रि अमरपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी दिवाकर सिंह और वासुदेवपुर बलुआ गांव निवासी प्रिंस कुमार रतनगंज गांव स्थित उनके पुत्र के दुकान पर आया और बिरमां गांव स्थित चांदन नदी में ट्रैक्टर की टायर पेन्चर हो जाने की बात कहकर उनके पुत्र रमेश को पंचर बनाने के लिए अपने साथ लेकर चांदन नदी चले गए। मृतक की मां ने बताया कि रात्रि करीब 10 बजे जब वह रात का भोजन लेकर अपने पुत्र को देने रतनगंज स्थित उनके दुकान पर गए। दुकान पर मौजूद उनके छोटे पुत्र नंदकिशोर गोस्वामी ने सारी बातों की जानकारी दिया। जानकारी मिलने पर पुत्र के मोबाइल पर फोन किया तो पुत्र का मोबाइल स्वीच ऑफ पाया गया।

मृतक के शव में गले व कमर में जख्म का निशान है – महिला
महिला ने बताया कि किसी अनहोनी की घटना घटित होने के डर से वह अपने छोटे पुत्र व अन्य परिजनों के साथ बड़े पुत्र को ढूढ़ने चांदन नदी पहुंच गए लेकिन पुत्र का कही पता नहीं चल पाया। महिला ने बताया कि रात्री करीब 11 बजे चांदन नदी पर ही सूचना मिली कि रायपोखर के समीप गैराज के बाहर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही रायपोखर स्थित गैराज पर पहुंचे तो देखा कि शव मेरे पुत्र रमेश गोस्वामी का ही है। मृतक के शव में गले व कमर में जख्म का निशान है।
SHO पंकज कुमार झा ने शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को थाना लेकर आ गए। मंगलवार की सुबह मृतक की पत्नी मीनाक्षी देवी अपने एक माह की पुत्री के साथ रोते-बिलखते अमरपुर थाना पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों का करूण रूदन देख थाना परिसर में मौजूद ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
गांव वालों ने कहा- मृतक काफी मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था
वहीं घटना को लेकर मृतक की मां ने गोविंदपुर गांव निवासी दिवाकर सिंह और वासुदेवपुर बलुआ गांव निवासी प्रिंस कुमार पर साजिश के तहत पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना परिसर में मौजूद गांव वालों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था। दो जगह गैराज चलाकर मृतक अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता आ रहा था। मृतक दो भाई व तीन बहन थे। ग्रामीणों ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है।

परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है – SHO
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शव का पंचनामा करते हुए शव को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टि कोण से ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत हो जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक के मौत की रहस्यों से पर्दाफाश हो जाएगा।
यह भी पढ़े : शराब पीने से रोका तो चली गोलियां! अमरपुर में सनसनीखेज फायरिंग…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

