Bokaro : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात झारखंड पुलिस के एक जवान पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना पुलिस लाइन के गेट के सामने की है, जहां सिपाही नंबर 470, राजेश मिर्धा, कुछ सामान खरीदने एक दुकान पर गया था। उसी दौरान मामूली बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर पुलिस जवान पर हमला करवा दिया।
ये भी पढ़ें- Bokaro : बाइपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर…
Bokaro : हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने जवान पर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमला इतना तेज था कि राजेश मिर्धा वहीं दुकान के सामने गिर पड़ा और बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायल जवान को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का 10वां दिन, सीएम हेमंत सोरेन ने निभाई रस्में
इधर, पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, घटना के पीछे की वजह जानने के लिए दुकानदार और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights