जमीन घोटाले मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, संयोग या साजिश?

जमीन घोटाले मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, संयोग या साजिश?

रांचीः जमीन घोटाले मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जमीन घोटाले मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की आज की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हिलेरियस कच्छप काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ा है मामला

बता दें कि बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटले मामले में ईडी ने हिलेरियस कच्छप को भी आरोपी बनाया था। मामले में ईडी ने 30 मार्च को चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, हिलेरियस कच्छप समेत पांच लोगों के नाम शामिल है।

 

 

Share with family and friends: