रिपोर्टः अमित कुमार/ न्यूज 22स्कोप
कोडरमाः विवाहिता के संदेहास्पद स्थिति में मौत – जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी में एक विवाहिता के संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और विवाहिता के ससुराल में जाकर जमकर तोड़फोड़ की। विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गए। मायके वालों को यह सूचना मिली थी उनकी बेटी अंजलि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन जब उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो पाया कि अंजली के गले में निशान है और उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। इसी साल 11 मार्च को चाराडीह के पुतो की रहने वाली अंजली का विवाह सुमन उर्फ अनु से हुआ था। शादी के महज 4 महीने के बाद ही विवाहिता की मौत उसके परिजनों में उबाल है।
विवाहिता के संदेहास्पद स्थिति में मौत – जांच में जुटी पुलिस
परिजनों के अनुसार काफी दान दहेज देकर अंजली का विवाह सुमन से कराया गया था, लेकिन शादी के बाद यह बात पता चली की सुमन ने मुंबई में किसी और लड़की को अपने साथ रखे हुए हैं। बहरहाल विवाद शुरू हो गया। इसे लेकर कई बार पंचायत भी की गई और सुलह कराने का प्रयास भी किया गया। पंचायत में सुलह के बाद ही 5 दिन पहले ही अंजली अपने मायके से ससुराल आई थी और आज उसका शव ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया। लोगों के हंगामे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलो को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव उठाने दिया। लोगों की माने तो अंजलि ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और मृतका के फरार ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।